- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के विभिन्न विभागों एवं संकायों में स्वयं प्रभा चैनल हेतु टीवी स्क्रीन लगाकर प्रसारण की शुरूआत की गई।
- विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी और स्पेशल अवेयरनेस सेल के प्रभारी प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि प्रॉक्टर ऑफिस, अधिष्ठाता कला संकाय, अंग्रेजी विभाग, संस्कृत विभाग, विधि विभाग दीक्षा भवन, समाजशास्त्र विभाग, विज्ञान संकाय सहित विश्वविद्यालय के कई स्थानों पर टी.वी. को संचालित कर दिया गया है। सरकार द्वारा स्वयं प्रभा की पहल ग्रामीण इलाकों के छात्रों की विशेष मदद करने के लिए है। इस चैनल द्वारा आईआईटी सहित शीर्ष पायदान संस्थानों से कक्षा व्याख्यान का एक सीधा प्रसारण होता है। पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा चैनल में कला,विज्ञान,व्यापार,कला प्रदर्शन,सामाजिक विज्ञान,मानविकी विषयों,अभियांत्रिकी,प्रौद्योगि
की से जुड़ी सामग्री पढ़ी जा सकती है। इसका लाभ अब विश्वविद्यालय के छात्र भी उठा सकेंगे। अंग्रेजी विभाग में स्वयं प्रभा चैनल के प्रसारण के समय शोध छात्रों के बीच विभागाध्यक्ष प्रो. हुमा जावेद सब्जपोश कहा कि स्वयं प्रभा के लिए प्रसारण सेट के लगाये जाने के पश्चात छात्रों को मनमाफ़िक विषयों पर जानकारियां प्राप्त होंगी। विभाग में इसके प्रसारण के लिए समय सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे यहाँ के विद्यार्थी लाभांवित हो सकेंगे। प्रोफेसर शुक्ला ने कहा के अंग्रेजी विभाग में अपराहन 12:30 बजे से शोध विद्यार्थियों ने अमेरिकन राइटर सिलविया प्लॉथ की कविता लेडी लेजारस की व्याख्या को सुना एवं खूब सराहा शोध छात्र योगेंद्र ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के चैनल से ज्ञानार्जन होगा शोध छात्र अश्वनी कुमार ने कहा कि स्वयं प्रभा चैनल से कई व्याख्यानों को डाउनलोड करके बाद में भी देखा जा सकता है शोध छात्र सुप्रिया राय स्वेता पटेल प्रीति यादव सुनील प्रजापति अमिया नाथ अंजनी मिश्रा राकेश शर्मा शैलेश पांडे अमृता सिंह दीक्षा श्रेया इत्यादि ने ऐसे चैनल्स की महत्ता को समझा एवं खाली समय में अपने क्लास रूम में बैठकर इन चैनल के माध्यम से ज्ञानार्जन करने का निर्णय भी लिया। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग की डॉ सुनीता मुर्मू डॉक्टर गौर हरी बेहरा डॉक्टर अवनीश राय भी उपस्थित रहेकुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश बताया ने स्वयं प्रभा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ और सुगम बनाने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 'स्वयं प्रभा' नाम से 32 विशेष टीवी चैनलों की योजना बनाई है। ये चैनल दिन में करीब 4 घंटे अलग-अलग विषयों पर लाइव कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। जिनको दिन में 5 बार रिपीट भी किया जाता है स्वयं प्रभा योजना कक्षा दस के स्तर से लेकर आईआईटी तक के प्रारंभिक पाठ्यक्रमों को कवर करेगी। विश्वविद्यालय को इस योजना से जोड़ने के लिए कैंपस में कई जगहों पर इसके प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर विजय कृष्ण सिंह की यह मंशा है कि विश्वविद्यालय में तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके और उनका ज्ञान बढ़ाया जा सके खाली समय में अपने कॉमन हॉल में बैठकर अपने पसंदीदा वीडियो को देख सकेंगे एवं लाभान्वित हो सकेंगे।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शुरू हुआ स्वयं प्रभा चैनल का सीधा प्रसारण