गोरखपुर में गूगल नवलेखा द्वारा ट्रेनिंग वर्कशॉप

गोरखपुर।गूगल नवलेखा द्वारा मंगलवार को गोरखपुर में पत्रकारों व प्रकाशकों के लिए ट्रेनिंग  वर्कशॉप आयोजित किया गया। वर्कशॉप में ऑनलाइन ईकोसिस्टम, वेबसाइट के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और सर्च इंजन कैसे काम करता है, आदि के बारे में जानकारी दी गई।


नवलेखा टीम से आयी गिरिजा ने बताया कि आनलाइन के समय में आज भी बहुत से समाचार पत्र आफ लाइन ही अपना काम कर रहे हैं।जिससे उनका दायरा सीमित रह गया है। नवलेखा द्वारा उन्हें आनलाइन करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से सभी अखबार आनलाइन हो सकतें हैं।यह पूरी तरह से निशुल्क भी है।


नवलेखा टीम से आयी गिरिजा ने बेबसाइड व आनलाइन इकोसिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही प्रकाशकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।


वर्कशॉप के बाद शामिल लगभग दो सौ पत्रकारों व प्रकाशकों को प्रामाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


 यह कार्यक्रम गोरखपुर के सरोवर पोर्टिको एडी माल निकट विजय चौक गोरखपुर समय: 20 नवम्बर, सुबह 10:00 बजे गूगल नवलेखा द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव व प्रदीप द्वारा किया गया।