- ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल, कोतवाल का वाहन छतिग्रस्त
- शाहगंज(जौनपुर) । रविवार की दोपहर स्कार्पियो और बाईक की आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।जिससे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया।जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मड़वा मोहिद्दीनपुर निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र रामबुझारत यादव अपने बाइक से अपने रिश्तेदारी खैरुद्दीनपुर जा रहा था की रास्ते मे फैज़ाबाद रोड कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताखा पश्चिम के पास विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो से टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार उक्त की मौके पर ही मौत हो गयी मौत की खबर से मौके पर जुटे ग्रामीणों ने रोड जामकर स्कार्पियो के चालक को बुरी तरह पीट दिया।सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम राजेशकुमार वर्मा, प्राभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने किसी तरह वाहन चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया।इतने में किसी ने अफवाह फैला दी की मृतक के साथ एक बच्ची भी थी जिसका पता नही चल रहा है ।अफवाह फैलते ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।जिसमें कांस्टेबल अश्वनी शर्मा, अखिलेश कन्नौजिया, एवं बीबी गंज चौकी पर तैनात रणजीत सिंह चोटिल हो गए।एवं पथराव में प्राभारी निरीक्षक का सरकारी वाहन छतिग्रस्त हो गया।भीड़ का उग्र रूप देखते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया औऱ जाम को समाप्त कराया।बच्ची के लापता होने के बाबत सीओ अजयकुमार श्रीवास्तव ने बताया की ये सिर्फ एक अफवाह था काफी खोजबीन किया गया था मौके पर बाद में पता चला की बच्ची घर पर मौजूद है।
- सीओ ने कहा की उपद्रव करने वालो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी अनिल कुमार पांडेय ने मौका मुयायना किया और एहतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी चोटिल, कोतवाल का वाहन क्षतिग्रस्त