देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि जनपद में संसदीय मेला, ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण एवं विकास विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु विकास खण्डवार आयोजन की तिथियां निर्धारित की गयी है।
निर्धारित तिथियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि 28 व 29 दिसम्बर को देसही देवरिया विकास खण्ड का आदर्श ग्राम विकास हाईस्कूल बरवामीर छापर में, 30 व 31 दिसम्बर को भागलपुर विकास खण्ड का बी0जी0एम0 इन्टर कालेज भागलपुर में, 01 व 02 जनवरी को लार विकास खण्ड एवं नगर पंचायत लार का प्रा0विद्यालय बी0आर0सी0 परिसर लार में, 03 व 04 जनवरी को बनकटा विकास खण्ड का लघु माध्यमिक विद्यालय बंगरा बाजार में, 05 व 06 जनवरी को गौरी बाजार विकास खण्ड एवं न0पं0 गौरी बाजार का चन्द्र शेखर आजाद इंटर कालेज गौरी बाजार में, 07 व 08 जनवरी को भलुअनी विकास खण्ड का अभयानन्द इन्टर कालेज भलुअनी में, 09 व 10 जनवरी को बैतालपुर विकास खण्ड का प्रा0 विद्यालय बी0आर0सी0 परिसर बैतालपुर में, 11 व 12 जनवरी को रामपुर कारखाना विकास खण्ड एवं न0पं0 रामपुर कारखाना, बरियारपुर का श्री नारायण प्रसाद शाही आदर्श इन्टर कालेज बरियारपुर में, 14 व 15 जनवरी को भटनी विकास खण्ड एवं नगर पंचायत भटनी का प्राथमिक विद्यालय घाटी में तथा शहीद रामचन्द्र इण्टर कालेज बसन्तपुर धूसी में 16 व 17 जनवरी को तरकुलवां विकास खण्ड का दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा।
प्रशिक्षण एवं विकास विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी हेतु विकास खण्डवार आयोजन की तिथियां निर्धारित