पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति और उसकी नीतियों का विरोध
देवरिया।पंचायत प्रतिनिधि महासंघ की आवश्यक बैठक सलेमपुर सोहनाग मोड़ के समीप पांडे सदन में की गई जिसमें अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियों के कारण पंचायती संस्थाओं, शैक्षिक परिसरों एवं किसानों, मजदूरों की बढ़ती तबाही पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत एवं उससे होने वाले व्यापारिक समझौते को शर्मनाक एवं देश के लिए आत्मघाती बताया गया।
बैठक में बोलते हुए महासंघ के प्रवक्ता डॉ चतुरानन ओझा ने कहा कि 1991 से लागू नई आर्थिक नीतियां अमेरिकी आर्थिक गुलामी की नीतियां थी, इसके तहत निजीकरण, उदारीकरण एवं वैश्वीकरण का बुरा प्रभाव देश भुगत रहा है ।देशी-विदेशी कंपनियों की लूट बड़े पैमाने पर बढ़ी है और किसान मजदूर एवं छोटे दुकानदार भारी तबाही खेलते हुए आत्महत्या कर रहे हैं । अपने देश में समान व मुफ्त शिक्षा एवं चिकित्सा देने वाला अमेरिका हमारे यहां गैर बराबरी की नीतियां एवं व्यवसाय को बढ़ावा देता है और क्रूरता पूर्वक किसानों मजदूरों का शोषण करता है। भारत के संविधान में समाजवाद की स्थापना के संकल्प के खिलाफ खुदगर्जी वाद को बढ़ावा देता है।
परवेज़ आलम मंसूरी ने कहा कि आज हजारों हजार तरीके से न जाने कितनी बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं जो दोनों हाथों से भारत को लूट रही हैं और हम हैं कि अपने देश को लूटने दे रहे हैं । इसी लूट को हम विकास कहते हैं और समझते हैं। यह कैसा विकास है जो हमें विदेशियों का मोहताज बना देता है यह कैसा राष्ट्रवाद है जो लूट और गुलामी को अपने गले का हार समझता है।
अरविंद गिरी ने कहा कि ट्रंप भारत को और अधिक लूटने के इरादे से आ रहे हैं। पहले से ही भारत अमेरिका की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ,अमेजन ,पेप्सी आदि कंपनियों का चारागाह बना हुआ है। अब वे चाहते हैं कि बैंक ,बीमा ,रक्षा क्षेत्र की तरह ही अमेरिका का अनाज, फल, सब्जियां ,दूध ,चिकन भारत की गली-गली में बिके और हर शहर में गुड़गांव और बेंगलुरु की तर्ज पर "ट्रंप टावर" खड़े हो।
पंचायत आंदोलन के नेता राकेश सिंह ने कहा कि भारत के शासकों का हित ट्रंप को बुलाने और उसके स्वागत में है और हम पंचायत प्रतिनिधियों ,मजदूरों, किसानों ,स्त्रियों ,नौजवानों के हित ट्रंप को भारत से खदेड़ने में हैं।
पूर्व डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद शाही ने कहा कि भारत की जनता देशी-विदेशी पूंजीपतियों द्वारा की जा रही लूट को न देख समझ ले इसलिए जनता को आपस में लड़ाने के लिए CAA,NPR,NRC लाए गए हैं।आज हमें समाजवाद और भारतीय पूंजीवाद के चंगुल से पूरी तरह मुक्त होना होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बृजेंद्र मणि ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद अमेरिका के चरणों में बिछने और पाकिस्तान को आंख दिखाने में है ,और हमारा राष्ट्रवाद साम्राज्यवाद के पूर्ण खात्मे और हर देश के साथ बराबरी, परस्पर सम्मान और सहयोग करने में है।
बैठक को नंदकिशोर यादव, डॉ धर्मेंद्र पांडे, बृजेश ,अनिल शर्मा ,गुड्डू चौधरी, विजय कुशवाहा, सरफरोज खान, सत्येंद्र यादव आदि ने संबोधित किया संचालन अरविंद गिरी ने किया।