सरकार की मंशा के अनुरुप अधिकारी कार्य करें

देवरिया,23 फरवरी। विकास भवन के गांधी सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने की। इस बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सदर सांसद डा0रमापति राम त्रिपाठी भी उपस्थित रहें।  केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी तथा उसे प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने और लोगो तक पहुॅचाये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।  
           समिति के अध्यक्ष सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जो भी समस्याये व प्रकरण जन प्रतिनिधियों द्वारा लाया गया है, उसे सभी अधिकारी गंभीरता से लेगें और इस बैठक को औपचारिकता के रुप में नही लेगें।  सरकार की मंशा के अनुरुप अधिकारी कार्य करेगें। जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा कर्मचारी  जनपद के विकास  के लिये एक दुसरे के पूरक है। अच्छे कार्यो का प्रोत्साहन होना चाहिये। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तर से लेकर तहसील स्तर पर स्वास्थ्य व कृषि मेला आयोजित कर योजनाओं को लोगो तक ‘‘सरकार जनता के द्वार’’ जाकर उसे पहुॅचाने का कार्य की। महोत्सव के माध्यम से सार्थक व रचनात्मक पहल हुआ। हुनरमंद व प्रतिभाओं को मंच मिला, इसकी प्रशंसा होनी चाहिये। उम्मीद है कि बैठक में आये सभी विषयों पर गंभीरता पूर्वक कार्य होगा। अगली बैठक में जो भी समस्याये लाये गये है उसका निराकरण कर सभी संबंधित विभाग अवगत करायेगें तथा जन प्रतिनिधियों को उस बैठक में किसी भी प्रकार के शिकायत का मौका नही देगें।
            कृषि मंत्री श्री शाही ने आये जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानो का के0सी0सी0 बनाये जाने हेतु अभियान चलाकर इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने को कहा। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों को लाभ दिलाये जाने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण खरफ की फसल नुकशान के लिये 90 गांवो का चयन किया गया है क्राप कटिंग कराया गया है। औसत के आधार पर बीमा की धनराशि दिलाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। मंत्री जी ने चयनित इन गांवो की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने को कहा।
             राज्यमंत्री श्री निषाद ने विधानसभावार व ग्राम पंचायतवार विभिन्न कार्य योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत कराये गये कार्यो की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत की डिजिटल डायरी बनायी जा रही है उन्होने उसे मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
            सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है और यदि कोई चूक होती है या लोगो तक योजनाओ का लाभ नही पहुॅचता है, तो इसके लिये वे जबाबदेह भी होगें इसलिये वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभायें। हम सभी आम जनता की समस्याओं को उसे समिति के माध्यम से रखते है। उस पर  अपेक्षा रहती है कि अधिकारी गंभीरता से लेगें और लिये गये निर्णयों का अनुश्रवण व क्रियान्वयन भी करायेगें।
          बैठक में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के कार्यो व लगाये गये पौधो व जीवित पौधो की सूची उपलब्ध कराये जाने को उपायुक्त मनरेगा से कहा गया। विधुत, सडक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास, समाज कल्याण, स्वच्छ मिशन ग्रामीण और शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, कृषि, बेसिक शिक्षा आदि विभागो के प्रगति कार्यो की समीक्षा की गयी। इस दौरान सफाई कर्मियों की उपस्थित गांवो में सुनिश्चित कराये जाने व सफाई व्यवस्था को समुचित बनाये रखने को कहा गया। फोरलेन सडक निर्माण के दौरान जल निगम के पाइप क्षतिग्रस्त होने का प्रकरण उठाया गया, जिस पर लोक निर्माण विभाग को इसके मरम्मत के लिये धनराशि जल निगम विभाग को उपलब्ध कराये जाने को कहा गया।  
         बैठक में बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने रुद्रपुर बरहज मार्ग, करुअना से बरहज मार्ग की खराब स्थिति से अवगत कराया। सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, सदर विधायक  जन्मेजय सिंह, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला व रुद्रपुर के ब्लाक प्रमुख जटा शंकर द्विवेदी व पथरदेवा के ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही ने क्षेत्रीय जन सुविधाओं से जुडे समस्याओं को रखा, जिस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
         अन्त में जिलाधिकारी अमित किशोर ने समिति द्वारा दिये गये निर्देशो/निर्णयों का अक्षरशः पालन अधिकारियों को करने तथा अगली बैठक में उससे समिति को अवगत कराये जाने निर्देश दिया। साथ ही उन्होने समिति को आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा आये सुझावों का पालन कराया जायेगा। उन्होने बैठक की कार्यवृत्ति समय से निर्गत कर उसे  समिति के सदस्यों को भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
          इस दौरान बांसगांव सांसद के प्रतिनिधि अंगद तिवारी, एम0एल0सी0 देवेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि राजू मणि, संजीव शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, ए0डी0एम0 प्रशासन राकेश कुमार पटेल, प्रभारी सी0एम0ओ0 डा0डी0वी0शाही,   जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, परियोजना निदेशक महेश नारायण पाण्डेय, डी0सी0 मनेरेगा गजेन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 विजय कुमार, उप निदेशक कृषि डा0ए0के0मिश्र, यांत्रिक विभागो में पी0डब्लू0डी0 आर0ई0एस0 विधुत आदि के अधिशासी अभिंयता गण व अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।