गोरखपुर में फर्जी हाजिरी लगाकर मौज उड़ा रहे थे शिक्षक, ऐसे पकड़ी गई चोरी

गोरखपुर में फर्जी हाजिरी लगाकर मौज उड़ा रहे थे शिक्षक, ऐसे पकड़ी गई चोर


 


गोरखपुर।उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. गोरखपुर में भी शिक्षा सुधार के लिए प्रशासन की ओर से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, बीएससी बीएन सिंह ने खोराबार के ब्रह्मपुर विकासखंड के आधा दर्जन परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों में खासी कमी देखी गई. माध्यमिक विद्यालय बरही ब्रह्मपुर में प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह 12 दिन का एडवांस हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले. जिसे लेकर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया.


निरीक्षण के क्रम में बीएससी खोराबार ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर भी पहुंचे. जहां नामांकन 130 बच्चों का था, लेकिन केवल 51 बच्चे ही उपस्थित मिले. अनुदेशक उषा राय पिछले कई दिनों से अनुपस्थित पाई गई. जिसे लेकर प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया है, और पूछा गया है कि किस आधार पर मानदेय दिया जा रहा है.


वहीं माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक विनोद कुमार भी फर्जी हाजिरी लगाकर छुट्टियों का आनंद उठा रहे थे. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं.  


कोनी सोनबरसा में भी सहायक अध्यापक जयदीप, शिक्षामित्र रागिनी ओझा और हरेंद्र यादव अनुपस्थित मिले. तीनों का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है. माध्यमिक विद्यालय बरही में नामांकन कम मिलने और शिक्षामित्र सर्वजीत लाल व सहायक अध्यापक गिरजेश शाही की अनुपस्थिति को लेकर वेतन बाधित किया गया है।