कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जेदारों ने अपना अपना समान कब्जे से हटाया
गोरखपुर। कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के नेतृत्व में सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित नायब तहसीलदार पिपराईच सुमित सिंह के देखरेख में सदर तहसील के कानूनगो, लेखपाल ,अमीन तथा नगर निगम कर्मचारियों के मौजूदगी में काजी कम्पनी स्टेशन रोड पर वर्षो से अवैध कब्जा कर रह रहे कब्जेदारों ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए अपना अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले गए। सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर महिला अर्चना सिंह इंस्पेक्टर कैंट रवि राय थानाध्यक्ष तिवारीपुर सत्य प्रकाश सिंह अपने अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।