प्राचार्य ने किया कोरोना महामारी से बचने की अपील

  • प्राचार्य ने किया कोरोना महामारी से बचने की अपी
    *आन लाइन कक्षाओं का होगा संचालन
       
    चौरी-चौरा । स्व.राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर चौरी-चौरा, गोरखपुर के प्राचार्य  डॉ अरविन्द कुमार  श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारी, अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों से कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने की अपील की है।शनिवार को प्राचार्य डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी विज्ञप्ति में  कहा गया है  कि कोरोना वायरस ‌(कोविड-19) ने संपूर्ण विश्व को अपने आगोश में ले लिया है। विश्व के कई  बड़े देश इसके सामने असहाय नजर आ रहे हैं। अपना देश भारत भी कोरोना वायरस के संक्रमण  से अछूता नहीं है। इस समय हमें स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने घर परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखने की अति आवश्यकता है। वर्तमान समय में आप सब अपने-अपने घरों के अंदर ही रहें ताकि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। आप सभी का पूर्ण सहयोग कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने में काफी कारगर साबित हो सकता है। घर के अंदर रहते हुए कुछ अन्य सावधानियां भी बरतने की आवश्यकता है जैसे साबुन से नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहें,पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें,यदि फल या सब्जी ला रहे हैं तो पहले उसे गुनगुने पानी से साफ कर लें,किसी प्रकार के अनावश्यक कार्य के लिए अपने घर से बाहर न निकलें , खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें, अपने  हाथों को नाक, मुंह या आंखों पर न ले जायें,संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग  करें,एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय बचाव ही है। 
     प्राचार्य ने बताया कि    महाविद्यालय छात्र- छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लास की भी व्यस्था की है ताकि आने वाले परीक्षा में बच्चों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।